SATNA TIMES:हथोड़ी मार कर लूट के प्रयास के आरोपी हिरासत में,अन्य आरोपी की तलाश जारी

सतना।।दिनांक 10 फरवरी 2022 को दोपहर करीब 02 बजे के आसपास थाना नागौद अंतर्गत पतवारा महाकाल ट्रेडर्स के

मालिक अरुण कुमार पांडे पर हथौड़ी मारकर जानलेवा हमला कर लूट का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपियों में एक आरोपी अर्जुन कोल पिता भाई लाल कोल उम्र 20वर्ष निवासी खजूरी टोला सतना मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के हिरासत में लिया गया।अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version