Maihar Car accident :मध्यप्रदेश के मैहर जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर मोहनिया नहर में जा गिरी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की तत्परता से कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अचानक रास्ते में आ गईं बकरियां
जानकारी के अनुसार, धोबहट निवासी उपाध्याय परिवार का युवक अपनी आल्टो कार से हाइवे की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मुकुंदपुर चौकी क्षेत्र के मोहनिया नहर के पास पहुंचा, अचानक सड़क पर दर्जनों बकरियां आ गईं। बकरियों को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे नहर में जा समाई।
ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देर किए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। ग्रामीणों ने पानी में उतरकर चालक को सकुशल बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ताला थाना पुलिस ने कार को बाहर निकलवाया और चालक को उपचार के लिए भेजा।
निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि नहर निर्माण के दौरान सुरक्षा के लिए रेलिंग नहीं लगाई गई। यही कारण है कि इस स्थान पर हादसे अक्सर होते रहते हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी और संबंधित विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।