क्राइम न्यूजमध्यप्रदेशविंध्यसतना

डकैत गौरी गैंग का सदस्य फरार ईनामी बदमाश रज्जू यादव को मझगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतना।।दिनांक 19.06.2015 को फरियादी (तेंदूपत्ता फड मैनेजर) राजू शाहा पिता गोपीनाथ साहा निवासी मालिक कालोनी कोलकाता हाल टिकुरिया टोला सतना ने थाना मझगवां में डकैत गौरी यादव गैंग द्वारा फोन पर धमकी दिया था कि मेरे हिस्सें का पैसा पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारा तेंदूपत्ता फड जला दूंगा और तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मझगवां में आरोपी गौरी य़ादव, रज्जू यादव, खरदूषण यादव, नत्थू यादव, छत्रपाल यादव, सोहन यादव एवं चुन्ना यादव एवं 4-5 नफर अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 86/15 धारा 386 IPC 11/13 एडी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान डकैत गौरी यादव गैंग का सदस्य सोहन यादव उर्फ महेन्द्र यादव नि0 बिलौहापुरवा थाना बरौंधा को ‍गिरफ्तार कर दिनांक 21.11.2015 को अभियोग पत्र क्रमांक 158/2015 तैयार कर न्यायालय पेश किया गया था एवं अन्य आरोपीगण छत्रपाल यादव 35 वर्ष नि0 मटियाचुआ थाना मझगवां, गौरी उर्फ उदयभान यादव नि0 बिलहरी थाना बहिलपुरवा कर्वी, रज्जू यादव नि0 पचपेडा बहिलपुरवा कर्वी, नत्थू यादव नि0 नि0 रूकमाखुर्द बहिलपुरवा कर्वी, खरदूषण यादव नि0 नेवरा मऊ कर्वी, चुक्का उर्फ चुकउवा नि0 पचपेडा बहिलपुरवा कर्वी उ0प्र0 के विरूद्ध धारा 299 जा0फौ0 के तहत चालान

माननीय न्यायालय सतना पेश किया गया था ।
प्रकरण मे फरार 10,000/- रूपयें का ईनामी आरोपी रज्जू उर्फ कुशल यादव पिता ठाकुर प्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष नि0 पचपेडा थाना बहिलपुरवा चित्रकूट उ0प्र0 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय ‍चित्रकूट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मझगवां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा फरार आरोपी रज्जू यादव को मुखविर की सूचना एवं सायबर सेल प्रभारी सतना के सहयोग से आरोपी रज्जू यादव को कल्याण (मुम्बई) से दस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर दिनांक 25/03/2022 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी रज्जू यादव को आज दिनांक 25/03/22 को माननीय न्यायालय सतना पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार फरार ईनामी आरोपी – रज्जू उर्फ कुशल यादव पिता ठाकुर प्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष नि0 पचपेडा थाना बहिलपुरवा चित्रकूट उ0प्र0
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक शेषमणि पटेल (थाना प्रभारी मझगवां), उपनिरीक्षक अजीत सिंह (सायबर सेल प्रभारी सतना),ASI दीपेश कुमार एवं संदीप सिंह परिहार, ASI रंगदेव सिंह, आरक्षक 955 राकेश कश्यप, आरक्षक 747 अमित यादव।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button