Maihar News Today: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Maihar News :मैहर में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने परिचित के अंतिम संस्कार से लौट रहा था, तभी एनएच-30 पर एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा शाम 6 बजे हुआ

यह हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे अमरपाटन के पड़हा गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश पटेल के रूप में हुई, जो वीरदत्त गांव का निवासी था।वह ग्राम झिरिया में एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहा था। टक्कर के बाद कार चालक रीवा की ओर फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

अमरपाटन थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी ने बताया कि हाईवे एंबुलेंस 1033 की मदद से शव को सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version