Maihar News :मैहर जिले के 8 गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तीन दिन रहेंगे बंद, कलेक्टर मैहर ने दिये आदेश

मैहर,मध्यप्रदेश(Maihar News)।। कलेक्टर मैहर  रानी बाटड (maihar collector rani batad) ने जिले की मैहर तहसील अंतर्गत फीवर विथ रैशेस से प्रभावित 3 ग्रामों बुढ़ागर, सेमरा एवं खेरवासानी तथा इनसे लगे 5 ग्रामों मोहनिया, डूडी, यदुवीरनगर, मतवारा एवं घुनवारा में बीमारी से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये ग्रामों में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक कुल 3 दिवस का अवकाश घोषित किया है।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

साथ ही ग्रामों की सीमा में ऐसा कोई आयोजन जिसमें बच्चे एकत्रित हों, आयोजित नही किया जायेगा। समस्त ग्रामों के सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व आंगनबाड़ी केन्द्रों के कर्मचारी संस्था में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर मैहर ने सर्विलांस टीम और सीएमएचओ के प्रतिवेदन अनुसार यह कार्यवाही की है।

Exit mobile version