Maihar News : रैगांव विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक(mla) श्रीमती प्रतिमा बागरी (pratima bagri) मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री मण्डल में राज्य मंत्री की शपथ लेने के पश्चात प्रथम आगमन पर जिले मैहर के मां शारदा देवी मंदिर पहुंची।
राज्य मंत्री श्री मती बागरी ने मां शारदा देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।इस मौके पर विधायक मैहर श्री कांत चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा,विजय तिवारी एवं सतना(satna) मैहर एवं एवं रैगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
इसके पहले सड़क मार्ग से मैहर(maihar) जिले की सीमा में पहुंचते ही जगह जगह राज्य मंत्री श्री मती बागरी का भव्य स्वागत किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।