सतना।। आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण– दिनांक 26.07.2022 की दरम्यानी रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर क्रमांक HR 55 S 3651 मे बिना सुरक्षा दाना पानी के पशुओं को ठसाठस क्रूरता पूर्वक भरकर जबलपुर से सतना तरफ लाया जा रहा है सूचना पर वाहन की चेकिंग हेतु
अलाउद्दीन चौक के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोका गया जिसमे 02 लोग बैठे पाये गये कंटेनर को खोलकर देखा गया तो कंटेनर मे 05 नग काले रंग के पडा व 47 नग भैंसे क्रूरतापूर्वक एक दूसरे से सटी हुई लोड थी जिनके सुरक्षा दाना पानी का कोई इंतजाम नही था तथा मवेशी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । आरोपियों का कृत्य धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 34 ताहि के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
जव्ती विवरणः–
05 नग काले रंग के पडा व 47 नग भैंस कीमती 13 लाख रु. एवं कंटेनर ट्रक क्रमांक HR 55 S 3651 कीमती 25 लाख रु.
नाम पता आरोपीः–
- सेफ अली पिता मो. सलीम 26 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र.
- मो. हाफिज पिता मो. रफ्फू खान 26 वर्ष निवासी रद्दी चौकी आधारछल्ला थाना हनुमानताल जबलपुर
सराहनीय भूमिकाः– पशु तस्करी के आरोपियों की धरपकड मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे सउनि नंदलाल रावत, प्रआर 610 रविशंकर दुवे, आर 159 रावेन्द्र मिश्रा, सै. 204 बृजेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।