Maihar News :लापरवाही से चली गयी बुजुर्ग की जान,जनिये क्या रही वजह!

Maihar News/ नजीम सौदागर।। मैहर में लापरवाही पूर्वक हाइवे पार करने पर एक वृद्ध की हुई मौत वही कार भी हुई क्षतिग्रहस्त, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी। मैहर में लापरवाही पूर्वक सड़क पार करने पर आज एक बड़ा हादसा सामने आया है जहाँ सड़क पार रहे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

दरअसल पूरा मामला मैहर के नेशनल हाईवे 30 ग्राम अहिरगांव के पास का है जहाँ पर उमरी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग लापरवाही पूर्वक सड़क पार कर रहा तभी अचानक तेज रफ्तार बेलगाम कार ने कुचल दिया और मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गयी ओर हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।


इसे भी पढ़े – MP की ये खास सीट जहा से मिलता हैं मंत्री बनने का मौका,जानिए कोंन सी है वो सीट!



इसे भी पढ़े – बहुचर्चित नागौद कांड में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक सिंह को मिली राहत,कोर्ट ने मामले में किया बरी


इससे पहले भी इसी तरह लापरवाही बरतने पर सड़क पार करने के दौरान एक और व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई थी।पूरे ममले कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची ओर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी शिफ्ट करवाया साथ ही घटना को अंजाम देने वाली कार पर भी कार्यवाही की जा रही है।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


 

Exit mobile version