मैहर न्यूज :कलेक्टर ने किया बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

मैहर,मध्यप्रदेश।। जिले में हो रही लगातार बारिश को दृष्टिगृत रखते हुए कलेक्टर रानी बाटड ने मैहर नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाये।

इसी प्रकार कलेक्टर  रानी बाटड ने बारिश से प्रभावित क्षेत्र लखवार, गिरगिटा अमिलिया कला का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शासकीय विद्यालयों में ठहराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मैहर विकास सिंह और तहसीलदार जितेंद्र पटेल उपस्थित रहे।



इसी प्रकार एसडीएम मैहर विकास सिंह ने टमस नदी के किनारे हो रहे जल भराव का निरीक्षण कर जेसीबी की मदद से जल निकासी की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर सीएमओ लालजी ताम्रकार एवं तहसीलदार जितेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here