Maihar News :मुख्यमंत्री मोहन यादव का मैहर दौरा आज, 71 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Maihar News CM : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) रविवार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रीवा से मैहर पहुंचेंगे। अपने दौरे की शुरुआत वे मां शारदा के दर्शन और पूजा-अर्चना से करेंगे। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सतना टाइम्स डॉट इन

मुख्यमंत्री बंधा बैरियर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे लगभग 71 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।मैहर में मुख्यमंत्री का स्थानीय जनता द्वारा शराबबंदी की घोषणा को लेकर अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री करीब साढ़े तीन घंटे मैहर में रहेंगे और दोपहर 3:20 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।



रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री का चित्रकूट जाने का भी कार्यक्रम है। वे शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से चित्रकूट पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा रीवा एयरपोर्ट रवाना होंगे।

Exit mobile version