Maihar News :मरीज के बेड पर आराम फरमा रहे 3 कुत्तो ने खोल दी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, सोशल मीडिया में जमकर फ़ोटो हो रहा वायरल

Maihar News :मध्यप्रदेश के नावागत जिला मैहर से स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए लगाए गए बेड पर कुत्तो (dog) के आराम फरमाने का एक फ़ोटो सोशल मीडिया (social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है।

Photo Credit by social Media

फ़ोटो प्रसारित होने के बाद सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की पोल खुलने की आम-जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये वायरल फ़ोटो जिले मैहर के सिविल अस्पताल(maihar civil hospital)  के वार्ड का बताया जा रहा है।वायरल फ़ोटो में साफ तौर पर अस्पताल के वार्ड में मरीजों के बेड पर तीन कुत्ते बाकायदा आराम फरमाते दिख रहे है।हालांकि यह स्पष्ट नही हुआ है कि यह फोटो कबका है, और किसके द्वारा वायरल की गई है। पर आज वायरल हुई इस तस्वीर ने स्वस्थ विभाग के लचर व्यस्था को भी उजागर कर दिया है हलाकि इस वायरल तस्वीर की पुष्टि satnatimes.in नही करता है।

 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version