Satna News :मैहर विधायक ने मैहर को जिला बनाने एक बार फिर सीएम शिवराज को लिखा पत्र

SATNA NEWS ,सतना।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है, प्रेषित पत्र में विधायक ने कहा है कि विकास पर्व के दौरान आप निकट भविष्य में मैहर पधारेंगे, आपके आगमन पर माई के धाम में आपका स्वागत वंदन अभिनंदन है। वर्तमान में मैहर को जिले के रूप में देखने की जनभावना यहॉं चरम पर है। इस संबंध में आपसे पूर्व में कई बार बातचीत हुई और आपने आश्वासन भी दिया, किंतु 2018 में सरकार न बन पाने के कारण मैहर को जिला नहीं बनाया जा सका।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

बाद में मेरे सतत् प्रयासो से तत्कालीन सरकार ने मैहर को जिला घोषित करने कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया किंतु कतिपय कारणों से यह मामला अभी भी लंबित है। मैहर को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है, यह राजनीति का विषय नहीं है। पृथक विंध्य प्रदेष की मेरी मॉंग के कारण मुझे बागी करार दिया जाता है, किन्तु मैहर की जनभावना के सम्मान में मॉं शारदा के पावन धाम मैहर को जिला बनाया जाना समय की मॉंग है, यह विंध्यप्रदेष के निर्माण की दिषा में पहला कदम होगा।

इसे भी पढ़े – Satna News :सीएम शिवराज ने सतना जिले के 1887 मेधावी छात्रों को लैपटाप खरीदने 25-25 हजार रूपये किये अंतरित

विधायक ने कहा आपने कल ही नागदा को जिला घोषित कर वहां की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। मैहर क्षेत्रफल की दृष्टि से भी बड़ा भूभाग है, यहां तीन-तीन सीमेंट उद्योग हैं, माई शारदा धाम है, कुल मिलाकर जिला बनाने के लिये जरूरी मापदंडो के मामले में मैहर अनुकूल है। अतः आपसे प्रार्थना है कि जब भी मैहर पधारें, आप जनभावना के अनुरूप मैहर को जिला बनाने और मॉं शारदा धाम को और भव्य बनाने के लिये समुचित निर्णय लेकर क्षेत्र को बड़ी सौगात देने की कृपा करें।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version