Satna News :त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती को लेकर मैहर विधायक नारायण ने लिखा सीएम को पत्र
SATNA NEWS सतना।। मध्य प्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और मांगों का निराकरण करने की अपील की है।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रेषित पत्र में कहा है कि अवगत हैं कि भारत की आत्मा गॉंवों में बस्ती है,
गांवों में समृद्धि आने पर ही समृद्ध भारत का निर्माण संभव होगा। त्रिस्तरीय पंचायती राज की परिकल्पना गांवों की आत्मनिर्भरता के लिये ही है, किन्तु धरातल पर इसकी मजबूती न होने से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। ग्रामसभाओं और पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों यथा पंच, उपसरपंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत व जिला पंचायतों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को जब तक अधिकार संपन्न नहीं बनाया जायेगा तब तक पंचायती राज व्यवस्था की सफलता बेमानी है। पंचायतों के संबंध में आज भी वास्तविक निर्णय प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथों में हैं।
हाल ही में मैं छतरपुर में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल हुआ था, जहां मैंने उनकी वास्तविक परेशानियों को समझने का प्रयास किया। मेरा मानना है कि प्रदेश सरकार त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के वास्तविक अधिकारों में बढ़ोत्तरी कर उन्हें सशक्त करे जिससे यह व्यवस्था जमीन पर सफल हो सके और हमारे गांव सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकें। वही विधायक ने कहा पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मांगों के संबंध में प्राप्त ज्ञापनों पर विचार कर उनको वास्तविक रूप से अधिकार संपन्न बनाये जाने हेतु समुचित प्रयास करने की कृपा करें जिससे आत्मनिर्भर गांव, आत्मनिर्भर प्रदेश और समृद्ध भारत का निर्माण हो सके।