Maihar :हैदराबाद से Prayagraj जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 11 माह के मासूम की मौत, दो महिला घायल

Maihar News :एमपी के मैहर में खेरवासानी टोल प्लाजा के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 11 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। कार में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों का इलाज मैहर सिविल अस्पताल में जारी है।

हैदराबाद से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 11 माह के मासूम की मौत

दरअसल शनिवार को हैदराबाद से प्रयागराज कुंभ की यात्रा पर निकले पांच लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। मैहर में एनएच-30 पर खेरवासानी टोल प्लाजा के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

मासूम की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल

दुर्घटना में 11 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 36 वर्षीय रेणुका रानी और 27 वर्षीय अंजली गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को हाथ और कमर में गहरी चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत मैहर सिविल अस्पताल (maihar) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।



हादसा सुबह 11 बजे हुआ

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो प्रयागराज कुंभ की यात्रा पर जा रहे थे। हादसा शनिवार सुबह करीब 11 बजे खेरवासानी टोल प्लाजा से एक किलोमीटर दूर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version