मैहर नगर परिषद के वार्ड 02 में मतदान के बाद का चुनावी परिणाम आज सामने आया भाजपा के प्रत्यासी दीपलाल कोरी जीते है ।
इस परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा है कि चुनाव चाहे पार्षद का हो या विधायक या फिर सांसद का , भाजपा हर चुनाव को पूरी तैयारी और ताकत से लड़ती है आज जिस चुनाव में जीत हुई है वह जमीनी कार्यकर्ताओं की जीत है निश्चित ही दीपलाल कोरी वार्डवासियों के प्रति तन मन से समर्पित होकर उनकी समस्याओं को दूर करेंगे।
गौरतलब हो कि मैहर में वार्ड के पूर्व पार्षद ईश्वरदीन के निधन के बाद उपचुनाव हुआ जिसमें आज मतगणना हुई इस चुनावी मतगणना में भाजपा के दीपलाल को 820 वोट और कांग्रेस को 709 तो वही बसपा 60 और नोटा को 13 वोट मिले इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के दीपलाल कोरी ने 111 मतों से जीत अपने नाम की हैं जीत की खबर सामने आने के बाद मतगणना स्थल पर सांसद प्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम एकत्रित हुए सभी ने इस जीत की एक दूसरे को बधाई वही विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने भी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े – मैहर वार्ड उपचुनाव में बीजेपी का जलवा कायम, भाजपा से दीपलाल ने इतने वोटों से प्रतिद्वंद्वी को दी मात