SATNA NEWS : सतना में भी चला माफिया के आशियाने पर मामा का बुल्डोजर

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर शराब माफिया विपिन जायसवाल के घर को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ पहुंचकर घर को जमींदोज करा दिया। माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर बने अपना घर बनाया हुआ था। बता दें की शराब माफिया विपिन जायसवाल के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा है। शराब माफिया विपिन के भाई राहुल पर

कोलगवां और रामपुर में 4 जबकि प्रिंस उर्फ आनंद जायसवाल पर 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। बताया जा रहा है की शराब माफिया विपिन अपने भाई के साथ मिलकर गिरोह चलाता है। विपिन ओर उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट कर वीडियो वीडियो बनाया था। मारपीट के वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया था। कार्यवाही के दौरान एसडीएम सुरेश जाधव, टीआई कोलगवां देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार बीके मिश्रा, ननि के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला के अलावा भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।