मध्‍य प्रदेश के बालगृहों, संप्रेक्षण गृहों में नहीं परोसा जाएगा अंडा, मांसाहार, गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा बोले- नहीं चलेगा अंडे का फंडा

नरोत्‍तम मिश्रा ने दृढ़तापूर्वक कहा कि सरकार के पास ऐेसा कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है।

भोपाल। प्रदेश में पोषण की खातिर बच्‍चों को अंडा परोसने का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इसका सबब बना है महिला एवं बाल विकास विभाग का एक आदेश, जिसमें बालगृहों और बाल संप्रेक्षण गृहों में किशोरों को अंडा व मांसाहार परोसने की बात कही गई है। प्रदेश के गृहमंत्री पर राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता डॉ नरोत्‍तम मिश्रा ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मध्‍य प्रदेश में अंडे का फंडा नहीं चलेगा। और इसे किसी भी हालत में चलने भी नहीं देंगे। ये जो विषय आया है, मेरे ख्‍याल से भ्रम की स्‍थिति है। इस तरह का कोई भी प्रस्‍ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है और लागू भी नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने रविवार सुबह नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह बात कही। उनसे महिला बाल विकास विभाग के उस कथित आदेश के बारे में पूछा गया था, जिसमें राज्‍य के 150 से ज्‍यादा बाल गृहों, बाल आश्रय गृहों व बाल संप्रेक्षण गृहों में रहने वाले किशोरवय बच्‍चों को सप्‍ताह में एक दिन चिकन व चार दिन अंडा परोसने की बात कही गई थी।

कमल नाथ हवा-हवाई नेता

मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान उन्‍होंने कांग्रेस और कमल नाथ भी तंज किया। उन्‍होंने कहा कि कमल नाथ हवा-हवाई नेता है। कोई्र बताए कि क्‍या उन्‍होंने बीते एक साल में सड़क मार्ग से एक भी दौरा किया है। तो ‌ कांग्रेस पार्टी में निष्क्रिय लोगों की छंटनी में सबसे पहले खुद कमल नाथ जी का ही नाम आ‌ जाएगा। पंद्रह महीने की अपनी सरकार में कमल नाथ जी‌ ने बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी। आज शिवराज सरकार नौकरी दे रही है तो कमलनाथ जी को पीड़ा हो रही है। भाजपा सरकार में हर महीने रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं।

नीतीश कुमार पर भी किया तंज

बिहार के मुख्‍यमंत्री्र और जदयू नेता नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा को हराने संबंधी बयान को लेकर उन्‍होंने कहा कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपना है,, जो कभी पूरा नहीं होगा। उन्‍होंने एक मशहूर शेर पढ़ते हुए नीतीश के बारे में कहा, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं1 कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं।’ हकीकत यह है कि नीतीश जी की पार्टी जेडीयू आज तक बिहार में अपने बलबूते कभी सरकार नहीं बना पाई। वैसे पलटू राम नीतीश जी वैश्विक नेता मोदी जी को चुनौती देने की बात कर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।

Exit mobile version