Madhya Pradesh News: मध्‍य प्रदेश में दो साल बाद भोपाल में होगी कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस

Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। कोरोना महामारी के दौरान भोपाल बुलाकर कलेक्टर-कमिश्नर और आइजी-पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करने का जो सिलसिला थम गया था, वो अब फिर प्रारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी और एक फरवरी को कलेक्टर-कमिश्नर और आइजी-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस करेंगे।

नियम, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार सहित अन्य योजनाओं की स्थिति पर जानकारी ली जाएगी। वहीं, दूसरे दिन आइजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस 16 और 17 जनवरी को प्रस्तावित थी लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इसे 31 जनवरी और एक फरवरी को भोपाल में किया जाना निर्धारित किया गया है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

सभी कलेक्टरों और कमिश्नरों से कहा गया है कि 25 जनवरी तक अपना प्रतिवेदन बनाकर उपलब्ध कराएं। इसके आधार पर समीक्षा होगी। इसी तरह सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से बाल अपराध पर नियंत्रण, महिला अपराध और माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान सहित अन्य विषयों की जानकारी ली जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एक फरवरी को मुख्यमंत्री कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ अलग-अलग बैठक भी करेंगे।

Exit mobile version