Lucknow: हजरतगंज के होटल में लगी आग की घटना का सीएम ने भी संज्ञान लिया अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की।
Lucknow Hotel Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस बीच आग और धुएं के बीच होटल के कमरों में कई लोग फंस गये। इन्हें खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकाला गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया और घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।आपको बता दें कि लेवाना होटल लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित है।
जानकारी के मुताबिक होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। हजरतगंज इलाके के फायर ऑफिसर ने बताया कि अब तक 18 लोगों को निकाल लिया गया है। रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। होटल की चौथी मंजिल में फंसे लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए चार एंबुलेंस बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि होटल में आग के धुंआ से दम घुटने के कारण भी कई लोग बेहोश हो गए हैं।