लोकायुक्त का छापा: 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, इस काम के बदले मांगे थे पैसे

छिंदवाड़ा। लोकायुक्त जबलपुर (lokayukt Jabalpur) ने छिंदवाड़ा(chhindwara) के तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने छापा मारते हुए चारगांव के पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी का नाम रोहित मालवी बताया जा रहा है। आरोपी पटवारी ने नक्शा दुरुस्त करने के लिए किसान से 12 हजार रुपये की मांग की थी।

Photo credit by satna times

लोकायुक्त की दल के प्रभारी निरीक्षक कमल उइके ने बताया कि पटवारी रोहित मालवी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता का नाम पंचलाल परतेती है। जिसने लोकायुक्त जबलपुर में पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी।


यह भी पढे – सतना की इन तीन शराब दुकानों पर हुई कार्यवाही, ओवर रेटिंग का मामला


शिकायतकर्ता ने बताया कि नक्शा सुधार कार्य के लिए पटवारी उन्हें तीन महीनों से घुमा रहा था। इसके बाद पटवारी ने काम करवाने के लिए 15 हजार रुपये मांगे। किसान ने इतने रुपये नहीं दे पाने की बात कही। फिर 12 हजार रुपये में पटवारी काम करने को तैयार हुआ। किसान ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

Exit mobile version