लोकसभा स्पीकर का फर्जी अकाउंट बना सांसदों को भेजे मेसेज, ओम बिड़ला ने किया सावधान

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा है कि कुछ उपद्रवियों ने उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बना लिए हैं और वे दो-तीन नंबरों से सांसदों और अन्य अधिकारियों को मेसेज भेजते हैं। उन्होंने इन नंबरों को भी ट्वीट किया। लोकसभा स्पीकर ने जिन नंबरों को पोस्ट किया वे हैं, 7862092008, 9480918183 and 9439073870. ओम  बिड़ला ने लोगों से कहा है कि इन नंबरों से आने वाली कॉल और मेसेज को इग्नोर करें और इसकी जानकारी ऑफिस में भी दे दें। 

ओम बिड़ला ने कहा कि फेक अकाउंट बनाने वालों ने उनकी फोटो की प्रोफाइल पिक बनाई है और कई सांसदों को मेसेज भेजे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अथॉरिटी को मामले की जानकारी दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फर्जी अकाउंट बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसमें सिम बेचने वाला भी शामिल है। इन तीनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को ढेंकनाल से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 14 लाख रुपये नकद और 48 मोबाइल फोन के साथ 1900 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। 

Exit mobile version