Satna :पॉपुलर गेस्ट लेक्चर सीरीज के तहत एकेएस विश्वविद्यालय में व्याख्यान

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के प्रबंधन अध्ययन संकाय ने नीलोत्पल कुमार सैकिया ,प्रबंधक, सेबी और महेश पंडया, वरिष्ठ कार्यकारी बीएसई, आईपीएफ,अहमदाबाद का व्याख्यान ऑनलाइन आयोजित कराया। इसका विषय “पूंजी बाजार में अंतर्दृष्टि” था। एक दिवसीय आभासी कार्यशाला में उन्होंने पूंजी बाजार निवेश पर ध्यान केंद्रित कराया और तथ्यात्मक अंतर्दृष्टि दी।

Image credit by social media

एमबीए और बीबीए छात्रों के लिए पूंजी बाजार में लाइव ट्रेडिंग का विस्तृत सेशन काफी प्रभावी रहा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ.सीमा द्विवेदी और संयोजक श्री कृष्ण मिश्रा और किरण छाबरिया रहे। डॉ. कौशिक मुखर्जी, प्रमुख एवं एसोसिएट डीन, एफएमएस की देखरेख में यह व्याख्यान हुआ।

Exit mobile version