अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर टैरिफ़ लगाने की चेतावनी दोहराई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की चेतावनी को दोहराया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “जब मैंने ब्रिक्स के छह देशों के बारे में सुना तो मैंने उन्हें भारी नुक़सान पहुंचाया. अगर ये इस मामले में आगे बढ़ते हैं तो बहुत जल्दी ख़त्म हो जाएंगे.”
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात कहते हुए किसी भी देश का नाम नहीं लिया. ट्रंप ने कहा, “हम किसी भी देश को हमारे साथ खेल खेलने की इजाज़त नहीं देंगे.”
ट्रंप और ब्रिक्स देशों के बीच विवाद इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ.
इस महीने की शुरुआत में रियो डि जनेरियो में ब्रिक्स देशों के 17वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
ब्रिक्स के रियो घोषणापत्र में ‘वैश्विक शासन में सुधार करने’ से लेकर ‘अंतरराष्ट्रीय स्थिरता’ पर बात की गई. इसके साथ ही इसमें एकतरफ़ा टैरिफ़ और नॉन-टैरिफ़ जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
इस साल की शुरुआत में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल संभालने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ वॉर की शुरुआत की.
ब्रिक्स के रियो घोषणापत्र के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया कि ‘जो भी देश ख़ुद को ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ जोड़ता है, उस पर अतिरिक्त 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया जाएगा. इस नीति में कोई छूट नहीं दी जाएगी. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद.’