सतना मेडिकल कॉलेज में देर रात विवाद, ट्रेनिंग डॉक्टर को स्टूडेंट ने दौड़ाकर पीटा , वीडियो वायरल

सतना: सतना के मेडिकल कॉलेज(satna medical collage) परिसर में सोमवार देर रात छात्रों और ट्रेनी डॉक्टरों के बीच जमकर विवाद हुआ है।इस दौरान परिसर में खड़ी बाइकों में भी तोड़फोड़ की गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्रों और ट्रेनी डॉक्टर के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था? इसकी वजह सामने नहीं आई है। विवाद का पता लगाने के लिए कोलगवां टीआई सुदीप सोनी बल के साथ मौके पर पहुंचे।लेकिन किसी की ओर से कोई शिकायत न आने पर वे खाली हाथ लौट आए. टीआई ने कहा कि शिकायत मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version