Satna :एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की शतरंज प्रतियोगिता में लक्ष्मी साकेत हुई शामिल

Satna News : एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की शतरंज प्रतियोगिता में लक्ष्मी साकेत शामिल हुई। एकेएस विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विभाग की छात्रा एथलेटिक्स की अव्वल खिलाड़ी हैं उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता दर्ज कराते हुए विजय भी हासिल की है।

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लक्ष्मी साकेत ने सहभागिता दर्ज करते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त किया।वह शतरंज की अटैकिंग खिलाड़ी है और लोंग रनिंग का शौक रखती हैं। भविष्य में वह प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं। उनके पिता रामलाल साकेत ड्राइवर हैं ।उनकी मां का 29 अगस्त 2024 को देहांत हो गया है।उनकी मां का सपना था लक्ष्मी चेस में देश का प्रतिनिधित्व करें। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version