Balaram Talab Yojana: मध्य प्रदेश (MP News) सरकार प्रदेश के किसानों को सपोर्ट करने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. बलराम तालाब योजना उनमें से एक योजना है. जिसका उद्देश्य वर्षा के पानी को खेत में रोकना है. सरकार की कोशिश रहती है कि इस योजना के चलते खेती करते वक्त किसानों को पानी की कमी ना हो और सूखा पड़ने की स्थिति में भी किसान अपनी फसल को अच्छी तरह से उगा सके. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बलराम तालाब योजना क्या है? इसके लिए कैसे अप्लाई करते हैं? और बहुत कुछ तो चलिए हम आपको इस के बारे में सब कुछ बताते हैं.
क्या है बलराम तालाब योजना?
मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2007 में बलराम ताल या बलराम तालाब योजना शुरू की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेत में वर्षा के जल का संरक्षण करके किसानों की मदद करना है. मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के तहत मप्र सरकार उन किसानों को अनुदान देती है जो अपने खेत में तालाब बनाना चाहते हैं.
किसानों को कितना मिलता है अनुदान
मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के तहत मप्र सरकार खेत में तालाब बनाने के लिए इस प्रकार अनुदान देती है:
इसे भी पढ़े – MP Tourism: इस कुंड में नहाने से पूरी होती है अधूरी प्रेम कहानी, जानिए कहा बना है ये कुंड एवं इसकी क्या है मान्यता
सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 80,000 रुपये.
-छोटे सीमांत किसानों को लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 80,000 रुपये.
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों को लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम 1,00,000 रुपये.
बलराम तालाब योजना की पात्रता
-केवल वही किसान जिन्होंने ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट लगाए हैं.
-तालाब बनाने के लिए किसानों के पास अपनी जमीन होना जरूरी है.
-भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़े – MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी! एक साथ बारिश और लू का अलर्ट, यहां बारिश की संभावना
योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई
-मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-वेबसाइट के होम पेज पर बलराम तालाब योजना के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
-नए पेज पर आवेदन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें, इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरें.
-डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
सतना टाइम्स ऐप डाऊनलोड करने के लिए अभी क्लिक करे