मैहर, मध्यप्रदेश।।केजेएस सीमेंट(kjs cement) राजनगर मैहर में श्री गणेशोत्सव पर्व उल्लास व धूमधाम से मनाया गया । इस वर्ष आवासीय परिसर एवं प्लांट परिसर दोनों जगहों में गणपति के सुंदर पंडाल सजाए गए।
आवासीय परिसर में चतुर्थी के पावन दिन श्री गणेश प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई जिसमें सीईओ संजय त्यागी सपत्नीक पूजन करने बैठे। इस पांच दिवसीय समारोह में सुबह-शाम आदि शंकराचार्य रचित श्री गणेश पंचाक्षर स्त्रोत से पंडितगण गणेश पूजन की शुरुआत करते और सायंकाल आवासीय परिसर की निवासी महिलाएं मधुर स्वरों में भजनों का गायन करतीं ।
केजेएस आवासीय प्ररिसर में रहने वाले सभी परिवारों ने श्रद्धा-भक्ति पूर्वक गणेश पूजन के इन कार्यक्रमों में भाग लिया । आवासीय परिसर में विराजमान गणेश प्रतिमा का कल अंतिम पूजन के साथ टमस नदी में विसर्जन किया गया । डीजे से प्रसारित भक्ति गीतों की धुन पर नाचते कंपनी के कर्मचारियों ने विसर्जन कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया।
पेकिंग प्लांट परिसर में अभी श्री गणेश विराजमान हैं जिनका विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन समारोहपूर्वक किया जाएगा । प्लांट परिसर में प्रतिमा की स्थापना व पूजन समारोह का आयोजन केजेएस सांस्कृतिक समिति की ओर से किया गया है जिसमें कंपनी के कर्मचारीगण शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष अंकित गौतम, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, पवन द्विवेदी, धर्मेंद्र भुंजवा, उमा प्रताप सिंह, विजय पटेल व महेंद्र पटेल यहां के 11 दिवसीय गणेशोत्सव समारोह का विधिवत संचालन कर रहे हैं।
केजेएस के चेयरमैन पवन अहलूवालिया, पूर्णकालिक निदेशक कुशल सिंह सिंघवी, सीईओ संजय त्यागी, एचआर हेड विकास रायजादा, मार्केटिंग हेड आशुतोष रामपाल, बीके त्रिपाठी, सीएफओ महेश जैन, सत्येंद्र राय, माइन्स हेड विजय सिंह राठौर, आईटी हेड विरंचि गाइन, अनिल उपाध्याय, एचआर अधिकारी विवेक मिश्रा, अदिति तिवारी, शालू तिवारी, पियूष त्रिपाठी, डॉ टी.एस. बघेल, शैलेंद्र शुक्ला, दिलीप तिवारी, गजेन्द्र सिंह, सीएसओ चंद्रमणि द्विवेदी, अजयकांत त्रिपाठी एवं जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने गणेश पूजन समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।