सतना की खुशबू तिवारी बनीं मिसेज़ स्टारफेस ऑफ मध्यप्रदेश, जबलपुर में रचा इतिहास

Satna News :जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। जबलपुर में आयोजित “मिसेज़ स्टारफेस ऑफ मध्यप्रदेश” प्रतियोगिता में सतना की खुशबू तिवारी ने पहला स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम किया है। यह आयोजन ए.आर. इवेंट्स के बैनर तले आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश भर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

खिताब जीतने के बाद खुशबू तिवारी ने कहा, “अगर किसी लड़की को अपने सपनों को साकार करना है, तो उसे पहले खुद से और फिर समाज से लड़ना होगा। एक महिला को सफलता की राह में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन हौसला हो तो मंजिल जरूर मिलती है।”

उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें फैशन और मॉडलिंग का शौक था, लेकिन वैवाहिक जीवन और पारिवारिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने के कारण वे लंबे समय तक इस दिशा में सक्रिय नहीं हो पाईं। बावजूद इसके उन्होंने कई फैशन शो में भाग लेकर अपने सपनों को जीवित रखा और आज यह बड़ी जीत हासिल की।



युवा समाजसेवी अमन मिश्रा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।खुशबू तिवारी ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और सहयोगियों को दिया है और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनकी इस उपलब्धि ने सतना जिले के युवाओं, विशेषकर महिलाओं को एक नई प्रेरणा दी है।

Exit mobile version