Katrina Kaif: फर्राटेदार फ्रेंच बोलने वाली कैटरीना का वीडियो देख हर कोई हैरान, यूजर्स बोले- ये खतरनाक है

डीपफेक वीडियोज का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। अब बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एआई द्वारा निर्मित वीडियो वायरल हो रहा है। इस फर्जी वीडियो में कैटरीना फर्राटेदार फ्रेंच बोलती हुई दिखाई दे रही हैं। कैटरीना का यह वीडियो देख उनके प्रशंसक भी हैरान हैं।

Photo credit by social media

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

अभिनेत्री का डीपफेक वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एआई की मदद से बनाई गई इस वीडियो में अभिनेत्री धुआंधार फ्रेंच भाषा में बोल रही हैं। डीपफेक वीडियो में कैटरीना किसी किताब के बारे में बात कर रही हैं।

फैन पेज से वीडियो किया गया साझा

जिस फैन पेज के द्वारा वीडियो साझा किया गया है। उसके मुताबिक यह वीडियो साल 2019 की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘2019 में, कैटरीना कैफ और सलमान खान दोनों ने बीना काक जी के बुक लॉन्च ( साइलेंट सेंटिनल्स ऑफ रणथंभौर ) में भाग लिया था। सलमान और कैटरीना दोनों ही ‘मैंने प्यार क्यों किया’ फिल्म से उनके काफी करीब हैं।

https://www.instagram.com/reel/C3dASxoPI9f/?igsh=amp4c3F3azMwNTh1

उन्होंने (बीना काक) उस फिल्म में सलमान की मां का किरदार निभाया था।’ कैप्शन में आगे लिखा गया है, ‘डिस्क्लेमर: फ्रेंच वाइस ओवर एआई द्वारा निर्मित है, लेकिन भाषण में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। यह बिल्कुल मूल भाषण जैसा ही है।’

यूजर्स ने की जमकर आलोचना

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसपर यूजर्स ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान डीपफेक वीडियो बहुत डरावना है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘ये फ्रेंच बोल रही हैं या अरेबिक?’

कैटरीना कैफ वर्क फ्रंट

अभिनेत्री के वर्क फ्रंट को देखें तो वह आखिरी बार श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में दिखी थीं। इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।

Exit mobile version