Katni News :बाथरूम में बंद कर युवक ने खुद को मारी गोली,सदमे परिजन

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को बाथरूम में बंद कर सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली थाना अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड की है। जहां 20 वर्षीय  विकास छिपेल नाम के युवक ने शुक्रवार की रात बाथरूम में जाकर साइलेंसर लगी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। बाथरूम में गोली की आवाज सुन परिजन दौड़कर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था।

दरवाजा तोड़कर युवक को लहूलुहान अवस्था में रात को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके संबंध में खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version