सिनेमा : नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कन्नड़ और मलयालम फिल्मों का दबदबा

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कन्नड़ और मलयालम फिल्मों का दबदबा फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर की चाह होती है उसके द्वारा बनाई गई फिल्मों को अवॉर्ड्स मिले जिससे उसे अपने काम के प्रति सकारात्मक अनुभूति हो। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स घोषित कर दिया है।

सिनेमा जगत में देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड्स कहे जाने वाले नेशनल अवार्ड्स किसी भी फिल्म निदेशक के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। इस बार ये अवॉर्ड्स उन फिल्मों को मिले हैं जिन्हें सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने 2022 में फैंस का दिल जीत लिया था . फिल्म देखने के बाद से हीं लोग इसे नेशनल अवार्ड्स मिलने की बात करने लगे थें।

नेशनल अवार्ड्स विनर्स की सूची।

बेस्ट फीचर फिल्मः आट्टम (मलयालम) 

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा

बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस

बेस्ट फिल्म – (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र

बेस्ट डायरेक्शनः सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

बेस्ट एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम);

बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)

बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई) बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्टः श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here