MP : ईंट से सिर कुचलकर कलयुगी पुत्र ने मॉ का किया निर्मम हत्या,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सिंगरौली ।। जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम परमा में आज मंगलवार की अलसुबह एक कलयुगी बेटा ने अपने मॉ की निर्मम हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने मॉ के सिर पर ईंटा मार-मारकर हत्या कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है।


घटना के संबंध में जियावन टीआई कपूर त्रिपाठी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम परमा निवासी सुफली बैगा पति सोनशाह बैगा उम्र करीब 52 वर्ष की उसी के पुत्र सवाईलाल बैगा उम्र करीब 30 वर्ष ने मंगलवार की अलसुबह करीब 5-6 बजे अपनी मॉ के सिर पर ईंटा से मार-मारकर हत्या कर दिया है। टीआई ने आगे बताया कि आरोपी के घर में उसी के रिश्तेदार आये हुए थे। जहां रात में किसी बात को लेकर आरोपी व रिश्तेदारों के बीच कहा-सुनी व विवाद हुआ। रात में ही उसके रिश्तेदार चले गये।

यह भी पढ़े – अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत,मासूम समेत एक अन्य घायल

अलसुबह मृतिका सुफली अपने पुत्र को समझाने बुझाने लगी की घर में आये रिश्तेदारों से विवाद क्यों करते हो। यही बात आरोपी को नागवार लगी और उसने अपनी मॉ को धक्का दिया और वह गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी ने ईंट से सिर पर वार करते हुए मौत की नींद सुलाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरियाद की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े – Satna : स्व-सहायता समूहों द्वारा खरीदी जा रही धान के केंद्रो का निरीक्षण करने समिति गठित

शराब के नशे में धुत्त था आरोपी :
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात में ही आरोपी व उसके रिश्तेदारों ने जमकर शराब का सेवन किये। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर तूतू-मैंमैं व गाली-गलौज हुआ था। रात में ही मृतिका के रिश्तेदार यहां से चले गये थे। रिश्तेदारों के गुस्से में चले जाने के बाद मृतिका को अच्छा नहीं लगा और अपने बहसी पुत्र को समझाने बुझाने का प्रयास की। लेकिन शराब के नशे में धुत्त आरोपी सवाईलाल बैगा उल्टा अपनी मॉ पर ही गुस्सा दिखाते हुए हमला कर मौत की नींद सुला दिया। हालांकि इस दौरान बीच-बचाव करने उसका परिवार पहुंचा था, किन्तु आरोपी के गुस्से के आगे किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। निर्दयी कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी मॉ की की गयी हत्या से गांव में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर मौके से पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

Exit mobile version