बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

सोशल मीडिया से Kajol की दूरी का हुआ खुलासा, तो लोग बोले- ‘चुना लगा दिया’

Kajol Latest News: काजोल ने 9 जून की सुबह इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया उसे देखने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए। वह जानना चाहते थे कि काजोल को क्या हुआ है। लेकिन शाम होते-होते इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया। दरअसल, ये सब काजोल की नई वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर था। उनकी द ट्रायल-प्यार कानून धोखा (The Trial- Pyaar Kanoon Dhokha) रिलीज होने वाली है, जिसकी पहली झलक आज सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इससे साफ है कि काजोल किस ट्रायल की बात कर रही थीं।

काजोल कोर्ट रूम ड्रामा लेकर आ रही हैं

अभिनेत्री काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उनके आगामी प्रोजेक्ट की पहली झलक दिखाई गई है। द ट्रायल में काजोल एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी। जो सबसे कठिन परीक्षा से गुजरेगा। इसका ट्रेलर 12 जून को रिलीज होने जा रहा है, जिससे साफ हो गया है कि सीरीज भी जल्द ही रिलीज की जाएगी. इस सीरीज में और भी कई जाने-माने चेहरे नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस बारे में और कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

इससे पहले सुबह काजोल के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. काजोल ने कैप्शन में लिखा- ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं’, साथ ही पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘जिंदगी के सबसे मुश्किल ट्रायल से गुजर रही हूं’. जिसे देखने के बाद हर कोई टेंशन में आ गया था और यूजर्स ने अपनी अपनी अटकलें भी लगानी शुरू कर दी थीं. कोई अजय देवगन संग काजोल की अनबन को इसके पीछे की वजह बता रहा था तो कोई कुछ और हालांकि कुछ लोगों ने इसे तब भी प्रमोशनल स्टंट ही बताया था.

https://www.instagram.com/p/CtQnXowNPk6/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

वहीं शाम होते-होते इसके पीछे की वजहों का खुलासा हो ही गया. जल्द ही काजोल अपनी नई वेबसीरीज के साथ फिर से ओटीटी पर होंगी.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button