कच्चा बादाम’ सिंगर का नया गाना वायरल, कार ड्राइविंग सीखते वक्त हुआ एक्सीडेंट तो बना डाला यह सॉन्ग

नए गाने का नाम है- Amar Notun Gari
रिकवरी के तुरंत बाद ही भुबन ने नया गाना बना डाला है। उनके नए गाने का नाम Amar Notun Gari है, जिसका मतलब है ‘मेरी नई गाड़ी’। एक्सीडेंट और सॉन्ग को लेकर भुबन बड्याकर ने कहा, “मैंने एक सेकंड-हैंड गाड़ी खरीदी है। मैं उसे चलाने की कोशिश कर रहा था,

तभी दीवार से टक्कर हो गई। मुझे चोट लगी लेकिन अब मैं बिल्कुल ठीक हो चुका हूं। मैंने सोचा कि नई गाड़ी और एक्सीडेंट को लेकर क्यों न नया गाना बनाया जाए।”

रातों-रात चमक गई भुबन की किस्मत
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के एक गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर अपने गाने कच्चा बादाम की वजह से सुर्खियों में आए थे। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने इस गाने पर रील्स बनाए। भुबन की कहानी रातों-रात किस्मत चमकने वालों की है। वह मूंगफली बेचने के लिए कच्चा बादाम गाना गाते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनके पास आएं। उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया और कुछ ही दिन में देखते ही देखते वायरल भी हो गया।

Exit mobile version