MP में का बा : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष ने चितरंगी थाना में दिया शिकायत पत्र

चितरंगी,सिंगरौली।। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल चितरंगी के अध्यक्ष अजय द्विवेदी एवं महामंत्री अभिषेक पाण्डेय ने चितरंगी थाने में प्राथमिकी रिपोर्ट लिखित तौर पर देते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग निरीक्षक से की है।

Image credit by satna times

भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने थाना प्रभारी चितरंगी को नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लिखित सूचना दिया है। कीनेहा सिंह राठौर लोक गायिका ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विरूद्ध दुर्भावनापूर्ण तरीके से आरएसएस के गणवेश को पहने हुए व्यक्ति का ट्विटर पर एक आपत्ति जनक पेशाब करते हुए मीम ट्विट पोस्ट किया है।

पत्र में आगे लिखा है कि आरएसएस एक विश्वव्यापी समाज सेवा करने वाला संगठन है। लोक गायिका के इस ट्विट से हम सबकी भावनाएं आहत हुई हैं। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्राथमिकी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version