जनसम्पर्क समाचारमध्यप्रदेशसतना
SATNA TIMES : पौधरोपण महाअभियान मे शामिल होंगे जिले के पत्रकार

सतना।।राज्य शासन के निर्देशानुसार अंकुर अभियान के तहत जिले मे एक से 5 मार्च तक पौधारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अंकुर अभियान के दौरान

जिले के पत्रकारों की सहभागिता लेने 3 मार्च को प्रातः 10.30 बजे हवाई पट्टी के पास अमृत पार्क मे पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के पत्रकारगणों से अपील की गई कि अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नाम से एक पौधारोपण कर वायुदूत ऐप पर फोटो अपलोड करें और अभियान को सफल बनायें।