महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का जीप पलटी:हादसे में महिला की मौत, 5 घायल,झपकी आने से हुआ हादसा

मैहर में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी एक जीप पलट गई। हादसे में नागपुर की मंगला एकनाथ चकवार (72) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घटना एनएच 30 पर चौरसिया ढाबे के पास रविवार सुबह 5 बजे की है।

नादन देहात के टीआई एन बंजारे ने बताया कि, महाराष्ट्र नंबर (MH 29 AR 4180) की तूफान जीप में कुल 10 लोग सवार थे। ड्राइवर को अचानक झपकी आने से तेज रफ्तार वाहन हाईवे से उतरकर पलट गया। घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

वाहन में सवार गजानन ने बताया कि हादसे से दो घंटे पहले ही ड्राइवर को आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह नहीं माना। श्रद्धालुओं का समूह प्रयागराज महाकुंभ से काशी और अयोध्या के दर्शन करते हुए महाराष्ट्र लौट रहा था।

Exit mobile version