निशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त होती रहे यही हमारा प्रयास है-अग्रवाल

सतना।।बिरसिंहपुर स्थित श्री गैवी नाथ जी धर्मशाला में निशुल्क नेत्र शिविर 20 अप्रैल बुधवार को प्रातः 9 बजे से आयोजित है। विगत 8 वर्षों से अनवरत चल रहे निशुल्क नेत्र शिविर के संयोजक एवं मार्गदर्शक पुरुषोत्तम अग्रवाल भटनवारा वालों ने कहा कि हमारा सतत् प्रयास है कि धर्मशाला के

माध्यम से लोगों के परहित के कार्य लगातार होते रहे निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन भी उनमें से एक है। श्री सद्गुरु सेवा संघ के सहयोग से प्रतिमाह 20 तारीख को नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों नेत्र ज्योति प्राप्त हो।
धर्मशाला परिसर में 20 अप्रैल बुधवार को आयोजित नेत्र शिविर में मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त प्रदान की जाएंगी एवं नजर के चश्मे की भी जांच होगी एवं जो मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित होंगे उन्हें तत्काल भर्ती करके निशुल्क ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हेतु संस्था वाहन से श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट ले जाया जाएगा जहां उन्हें भोजन बिस्तर एवं दवाओं की सुविधा भी प्राप्त होगी एवं ऑपरेशन के पश्चात आयोजन स्थल श्री गैवी नाथजी धर्मशाला बिरसिंहपुर वापिस पहुंचाया जाएगा। कैंप कोऑर्डिनेटर पंडित भीषम शुक्ला ने बताया कि निशुल्क ऑपरेशन हेतु मरीजों को वोटर आईडी अथवा आधार कार्ड की फोटोकॉपी रखना अनिवार्य है। आयोजकों ने जनमानस से 20 तारीख को नेत्र शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।