IPS विदिता डागर ने नर्सिंग की स्टूडेंट्स को दिये सफलता के मूल मंत्र

सतना,मध्यप्रदेश।। आईपीएस विदिता डागर (ips vidta dagar) एसडीओपी नागौद ने आज समरिटन नर्सिंग स्कूल अर्जुन नगर पतेरी जाकर, स्कूल द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत बच्चियों से ‘विमेन इम्पोवरमेंट’ के कॉन्सेप्ट के बारे में चर्चा की, कैसे एक बच्ची को शिक्षित करके हम एक शिक्षित समाज की नींव रखते हैं-पर जोर दिया।

PHOTO CREDIT BY SATNA TIMES

साथ ही अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आत्म विश्वास, स्मार्ट वर्क और अटलता के महत्व पर रोशनी डाली, अपने आई पी एस बनने के सफ़र के बारे में बताते हुए बच्चिओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Exit mobile version