सतना स्मार्ट सिटी इंक्यूबेशन सेंटर में हुआ इंटर्नशिप मेला का आयोजन

सतना,मध्यप्रदेश।। आज दिनांक 14.02.2024 को सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर में द्वितीय इंटर्नशिप मेला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना महापौर योगेश ताम्रकार , स्पीकर राजेश चतुर्वेदी सहित डिप्टी कमिश्नर भूपेंद्र देव परमार , मैनेजर सतना स्मार्ट सिटी दीपेंद्र सिंह, सहायक यंत्री प्रशांत अकेला , सतना इंक्यूबेशन सेंटर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्रकांत तिवारी, मैनेजर गौरव शाक्य, रागिनी त्रिपाठी , संजना सिंह एवं सभी स्टार्टअप फाउंडर उपस्थित रहे।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

इंटर्नशिप मेला में कुल 436 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 12 स्टार्टअप कंपनियों ने 300 कैंडिडेट के इंटरव्यू लिए इनके द्वारा अलग अलग प्रोफाइल के 55 कैंडिडेट का चयन किया जिनमे 25 कर्मचारियों एवं 30 इंटर्न को सिलेक्ट किया जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

महापौर ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सतना इंक्यूबेशन सेंटर की सराहना की एवं इन्हे निरंतर करते रहना का सुझाव दिया ।

Exit mobile version