होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

इंस्टा मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत, प्राइवेट पार्ट और शरीर पर मिले चोट के निशान; कासिम हिरासत में

भोपाल मध्य प्रदेश  – की राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोपाल मध्य प्रदेश  – की राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिवार ने इसे ‘लव जिहाद’ और हत्या का मामला बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मॉडल के शरीर, खासकर प्राइवेट पार्ट, कमर और सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोवर्स, मॉडलिंग का जुनून

  • खुशबू अहिरवार मूल रूप से सागर के मंडी बामोरा की रहने वाली थी।
  • वह पढ़ाई छोड़कर पिछले 3 साल से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी।
  • सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव थी और इंस्टाग्राम पर उसके 12 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे। आखिरी पोस्ट 17 सितंबर को किया था।
  • वह कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी थी।

‘राहुल’ बनकर हुई दोस्ती, फिर हुआ बड़ा खुलासा

  • पुलिस के मुताबिक, खुशबू की मुलाकात करीब 3 महीने पहले उज्जैन के रहने वाले 28 वर्षीय कासिम से हुई थी।
  • कासिम ने उससे ‘राहुल’ बनकर विदिशा के लटेरी में दोस्ती की थी।
  • वह खुशबू से शादी के बाद दुबई ले जाने का वादा करता था।
  • जब खुशबू को कासिम के मुस्लिम होने का पता चला, तो उसने शादी से इनकार कर दिया।

उज्जैन का सफर और दर्दनाक अंत

  • शादी से इनकार के बावजूद, कासिम कथित तौर पर खुशबू को बहला-फुसलाकर अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए उज्जैन ले गया।
  • परिवार का आरोप है कि उज्जैन में उसके साथ मारपीट की गई।
  • कासिम उसे गंभीर हालत में लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • मौत की खबर सुनते ही कासिम अस्पताल से फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

परिवार का आरोप – हत्या की गई

खुशबू के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मारपीट कर हत्या की गई है। उनके अनुसार, खुशबू के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, खासकर उसके प्राइवेट पार्ट, कंधे, कमर और सिर पर गंभीर चोटें हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और खजूरी सड़क पुलिस स्टेशन मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है, जिसमें हत्या और ‘लव जिहाद’ के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

 


 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें