India Vs Canada :अमेरिका में खेले जा रहे t20 विश्व कप में आज भारत और कनाडा के बीच मुकाबला होना था, जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है.बता दे सुबह से ही आशंकाएं जताई जा रही थी कि मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। जो सच हो गई और मैच रद्द हो गया। गीली आउटफील्ड के चलते मैच रद्द किया गया है। करीब देढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे हुए पिच के निरीक्षण में एंपायरों के द्वारा यह फैसला लिया गया. कल यूएसए और आयरलैंड का मैच भी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था.
अब भारत सीधे सुपर 8 में अपना अंगला मुकाबला खेलेगी. सुपर 8 में भारत तीन मुकाबले खेलेगी, सुपर 8 में भारत का पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान से होना है, वहीं दूसरा मुकाबला 22 जून को एंटीगा में बांग्लादेश या नीदरलैंड् दोनों में से किसी एक टीम से होगा. फिर भारतीय टीम का मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह सारे मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.