India Vs Canada :World Cup में आज भारत का मुकाबला कनाडा से

India Vs Canada :अमेरिका में खेले जा रहे t20 विश्व कप में आज भारत का मुकाबला कनाडा से होना है, शनिवार 15 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा, बता दे इस विश्व कप में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से तीनों के तीनों मैच जीत लिए हैं, भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी अव्वल दर्जे पर है।

भारतीय टीम की गेंदबाजी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, हर एक बॉलर फार्म में है, थोड़ी चिंता भारत की बल्लेबाजी की जरूर है, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाएं हैं, भारतीय फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि आज दोनों शानदार प्रदर्शन करेंगे, वही बात करें ऋषभ पंत की तो वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर कम बैक कर लिया है।

12 जून को यूएसए के खिलाफ मिली जीत के बाद ही भारतीय टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली थी, भारतीय टीम ग्रुप ए में तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है, भारतीय फैंस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Exit mobile version