IND vs BAN : चौथे दिन बांग्लादेश को परास्त कर सीरीज में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs BAN : चौथे दिन बांग्लादेश को परास्त कर सीरीज में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त
IND vs BAN : चौथे दिन बांग्लादेश को परास्त कर सीरीज में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs BAN : चेन्नई में खेले जा रहे हैं भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच का आज चौथे दिन समापन हो गया, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर बड़ी जीत अपने नाम की है. भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है.

चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से नजामुल हुसैन शान्ति ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन को 6 रविंद्र जडेजा को 3 तो वही जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला. बता दे भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम मात्र 280 रन ही बना सकी.

शुरुआत से ही मैच के हालातो को देखकर यह कयास लगाए जा रहे थे की मैच तीसरे या चौथे दिन तक ही चलने वाला है और वैसा ही हुआ. पहली पारी में शानदार शतक और दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. श्रृंखला का दूसरा मैच 27 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here