IND vs PAK: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की Starting 11

IND VS PAK :भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी की फील्ड पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं पाकिस्तान को अंतिम-4 में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वरना उसे चीन के खिलाफ जापान की हार की दुआ करनी होगी।

IMAGE CREDIT BY TWITTER

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करते हुए अंतिम 4 में जगह बना ली है। वहीं एक मैच टीम इंडिया का जापान के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टीम इंडिया 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम 4 में से एक जीत, एक हार और दो ड्रॉ के साथ 5 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11

कैसा है हेड टू हेड का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान का हॉकी में रिकॉर्ड का कीफा पूराना रहा है। जहां पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है। हालांकि मौजूदा समय में टीम इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत है लेकिन रिकॉर्ड पाकिस्तान के काफी अच्छे हैं। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल कुल 178 मैच खेले गए हैं जिसमें से पाकिस्तानी टीम ने 82 और भारत ने 64 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा 32 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। लेकिन एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी है और 10 में से 6 मैच मेन इन ब्लू ने जीते हैं और पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो मैच जीती है। जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

Exit mobile version