मध्यप्रदेश के सतना जिले में मोबाइल मांगने पर युवक को मिली डंडे की मार,जाने क्या है पूरा मामला

Satna Times : सतना के अमरपाटन क्षेत्र में एक युवक को अपना ही मोबाइल फोन मांगने पर डंडे मिले। उसे बीच सड़क पर बुरी तरह डंडे से पीटा गया। मामला थाना पहुंचा है। पुलिस जांच कर रही है।

Satna Times : जानकारी के मुताबिक अमरपाटन थाना क्षेत्र के मौहट गावं में एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की गई। लोग बीच-बचाव करने पहुंचे लेकिन युवक की पिटाई होती रही। सड़क पर गिराकर युवक पर डंडे बरसाए गए। लाठियां खाने वाले युवक की गलती महज इतनी भर थी कि उसने रिपेयरिंग के लिए दुकानदार को दिया हुई मोबाइल उससे वापस मांग लिया।

यह भी पढ़े – MP : सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के निर्माण कार्य को लेकर डेडलाईन तय, सांसद ने कहा मार्च महीने के अंदर टू लेन का कार्य हो पूर्ण

यह है पूरा मामला

Satna Times : मौहट मोड पर उपदेश सिंगरहा ने मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज बिक्री की दुकान खोल रखी है। उसकी दुकान पर बब्बू गौतम नाम के युवक ने अपना मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दिया था। बब्बू अपना मोबाइल उपदेश से मांग रहा था लेकिन वह उसे लौटा नहीं रहा था। बुधवार को बब्बू और उपदेश के बीच दुकान पर कहासुनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़े – AP Police Constable Recruitment: कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया,ऐसे करे आवेदन

Satna Times : इसी बीच उपदेश ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी और दुकान से डंडा निकाल कर बब्बू को पीटने लगा। बब्बू सड़क पर गिर पड़ा, तब भी उपदेश नहीं रुका और उस पर डंडे बरसाता रहा। बाद में आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर बब्बू को वहां से भगाया। घटना की शिकायत अमरपाटन थाना में की गई है।

Exit mobile version