MP के मैहर अस्पताल में नर्स को मिली कोलकाता कांड दोहराने की धमकी, डरी सहमी है स्टाफ नर्स

Maihar News :कोलकाता (kolkata Kaand) में हुई महिला डॉक्टर के साथ बर्बता के बाद पूरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस घटना का इस्तेमाल महिलाओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं. वो महिलाओं को घटना का उदाहरण दे उसके जैसे हालात करने की धमकी दे रहे हैं, दरअसल मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले का है जहां नर्सिंग स्टाफ को कोलकाता की महिला डॉक्टर जैसी हालत कर देनी की धमकी मिली है. धमकी के बाद से नर्सिंग स्टाफ डरी सहमी हालत में हैं.

Photo credit by satna times

जानकारी के अनुसार गुड़िया द्विवेदी नामक महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी और बिना जानकारी दिए वो असपताल से अचानक गायब होगई. महिला की वापस लौटने पर जब नर्स ने उसे जानकारी पूछी तो महिला के परिजन उसे बत्तमीजी करने लगे और कोलकाता कांड दोहराने की धमकी देने लगे.



इसके बाद डरी और सहमी हालत में नर्स ने जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद भी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर इस घटना के होने से इनकार कर रहे हैं. मामले के बारे में जब डॉ ज्ञानेश गौतम से पूछताछ की गई तो तो उन्होंने पहले घटना से इनकार किया, लेकिन बाद में फोन पर स्वीकार किया कि युवक ने कोलकाता कांड जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, इसके बावजूद अस्पताल प्रभारी बी.के. गौतम ने इस घटना से खुद को दूर रखा और न ही उन्होंने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया दी और उन्होंने पत्रकारों का फोन भी नहीं उठाया और सिर्फ एक लिखित शिकायत थाने भिजवा कर मामले को नजरंदाज कर दिया.



मैहर मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने ने इस बात की पुष्टि की है की आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में अस्पताल स्टाफ को भी अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिससे ऐसे प्रकरण और सामने ना आए.

Exit mobile version