प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 6 और 7 अप्रैल को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे

सतना ।।प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुवर विजय शाह 6 और 7 अप्रैल को सतना जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रभारी मंत्री डॉ शाह 6 अप्रैल को रेवांचल एक्सप्रेस से प्रातः 6ः40 बजे सतना पहुंचकर प्रातः 9 बजे पार्टी कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रभारी मंत्री अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जल अभिषेक अभियान अंतर्गत जिला जल संसद की बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरांत अपरान्ह 4 बजे से जिला अधिकारियों के साथ पेयजल समीक्षा बैठक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, पीडीएस सिस्टम, आरईएस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं तीर्थ दर्शन योजना की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।प्रभारी मंत्री डॉ कुवंर विजय शाह प्रवास के दूसरे दिन 7 अप्रैल को सतना जिला अंतर्गत निर्माण कार्यों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावासों तथा उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ शाह सायं 5ः15 बजे ट्रेन द्वारा सतना से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।