Maihar News :बाहर से धान खरीदने का मामला सामने आया तो होगी कड़ी कार्रवाई, मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने दिए सख्त निर्देश

Maihar News :मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर मैहर मंडी समेत कई केन्द्रो का जायजा लिया इस दौरान खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया की शासन द्वारा प्रति बोरी तौल निर्धारित है उसी अनुसार लेनी है इससे ज्यादा लेने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

Image credit by social media

साथ ही केंद्र मे किसानो के लिए पेयजल, वाहन पार्किंग तथा तौल के लिए पर्याप्त स्थल की व्यस्था के निर्देश दिए है साथ किसी भी तरह से व्यापारियों के धान न खरीदने के भी निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए है इसके साथ उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों की धान पाए जाने पर शख्त से सख्त कार्यवाही की भी चेतवानी दिए है।

Exit mobile version