Icc t20 Worldcup :लो स्कोरिंग मैच में चमका सूर्य भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

Icc t20 Worldcup :अमेरिका में खेले जा रहे t20 विश्व कप के मुकाबले में भारत ने यूएसए को सात विकेट से मात दी, मुकाबला एक बार फिर लो स्कोरिंग रहा जिसमें भारत ने बाजी मार ली, टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया था।

जिसके जवाब में यूएसए की टीम 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी, यूएसए की तरफ से नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 27 रन तो स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए, वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 9 रन देकर 4 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 14 रन देकर 2 विकेट विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही रोहित और विराट का विकेट जल्दी गंवाने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम को लक्ष्य प्राप्ति में मुश्किल होने वाली है।



परंतु सूर्य कुमार के शानदार अर्धशतक ने भारतीय टीम को जीत दिलवा दी, सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद का सामना करते हुए 50 रन की उपयोगी पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने 35 गेंद में 31 रन की पारी खेलते हुए सूर्या का साथ निभाया। कुल मिलाकर मैच बेहद ही रोमांचक था कहीं भी ऐसा नहीं लगा की मैच एक तरफा है दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है। विश्व कप में भारत अपना अगला मुकाबला शनिवार 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी।

Exit mobile version